मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य लाभ व प्राकृतिक सौन्दर्य का लाभ के लिए महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी व प्रशिक्षुयों द्वारा पौधरोपण किया गया. कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान समय में पेड़ों के अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. सांस लेने के लिए शुद्ध वायु मिलना कठिन हो गया है. तेजी से बढ़ रहे कल कारखाने से भी निकले वाले धुआं व दूषित पानी भी पर्यावरण के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके लिए हम सभी को अधिक से वृक्ष लगाना चाहिए. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या पवन कुमार पटेल, डॉ अखिलेश कुमार यादव, डॉ जनार्दन यादव, डॉ बिनोद कुमार यादव, रचना कुमारी, संगीता दास, गोविंद कुमार दास, अजय कुमार चौहान, मोसिन आरा आदि शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें