Home Badi Khabar पीएम फसल बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर रहता है बंद, परेशानी में देवघर के पांच हजार किसान

पीएम फसल बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर रहता है बंद, परेशानी में देवघर के पांच हजार किसान

0
पीएम फसल बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर रहता है बंद, परेशानी में देवघर के पांच हजार किसान

पीएम फसल बीमा योजना की बीमा राशि से लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए जिला सहकारिता कार्यालय में जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 8235071147 बंद रहता है. जिला सहकारिता कार्यालय में किसानों को उनकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही है. जिले भर में करीब पांच हजार से अधिक किसानों को पीएम फसल बीमा का भुगतान नहीं हुआ है.

पैक्स, बैंक और सहकारिता कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं किसान

इन किसानों को भुगतान नहीं होने की वजह जानने के लिए पैक्स, बैंक व सहकारिता कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सहकारिता कार्यालय में चिपकाये गये नोटिस बोर्ड में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, रांची, स्थित पता भी लिखा हुआ है. फोन नहीं लगने के कारण कई किसानों को रांची स्थित कंपनी के कार्यालय तक जाना पड़ रहा है, जबकि सहकारिता विभाग के सचिव का सख्त निर्देश है कि पीएम फसल बीमा कराने वाले किसानों की समस्याएं जिला सहकारिता कार्यालय में डीसीओ के स्तर से सुनी जाये. बता दें कि किसी भी त्रुटि के कारण पीएम फसल बीमा से वंचित किसानों के लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

देवघर डीसीओ महादेव मुर्मू ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर अगर बंद रहता है तो किसान नोटिस पर चिपकाये गये टॉल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं. किसी भी त्रुटि के कारण जिन किसानों के खाते में बीमा राशि नहीं गयी है, वैसे किसान सहकारिता कार्यालय में भी शपथ पत्र के साथ अपना आवेदन दे सकते हैं. उनकी समस्या को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से अवगत करा दिया जायेगा. सहकारिता कार्यालय में कई किसानों के शपथ पत्र भी लिये गये हैं.

Also Read: देवघर त्रिकूट पहाड़ के नीचे वन भूमि पर 26 दुकानें, अब होगी हटाने की कार्रवाई

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version