PM Modi Vande Bharat: देवघरवासियों को पीएम मोदी देंगे वंदे भारत का तोहफा, बैद्यनाथ धाम स्टेशन सज-धज कर तैयार

पीएम मोदी जमशेदपुर से देश के कई इलाकों के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इनमें देवघर से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन को भी पीएम रवाना करेंगे.

By Kunal Kishore | September 15, 2024 10:51 AM
feature

PM Modi Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. बैद्यनाथधाम स्टेशन सज-धज कर तैयार है. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर ने बैद्यनाथधाम स्टेशन का निरीक्षण किया. शनिवार को बनारस से पहुंची वंदे भारत ट्रेन का जसीडीह से बैद्यनाथधाम के बीच ट्रॉयल भी किया गया.

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी

बैद्यनाथ धाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मंच बनाया गया है. उद्घाटन समारोह के दौरान सुबह 10:45 बजे एलइडी स्क्रीन के माध्यम से पीएम के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जायेगा. बैद्यनाथधाम स्टेशन में विशेष रूप से रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे समारोह में उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री व सांसद का समारोह में संबोधन भी होगा. शनिवार को रेलराज्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जमेशदुपर से देशभर में कुल छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं, जिसमें देवघर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस है.

दो ज्योतिर्लिंगों को जुड़ेगी वंदे भारत

नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो ज्योतिर्लिंग मंदिरों वाले शहरों को जोड़ेगी. एक तरफ देवघर में बैद्यनाथधाम और दूसरी तरफ वाराणसी में विश्वनाथधाम है. यह नयी ट्रेन देवघर के साथ-साथ झारखंड में परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में बहुत मददगार होगी. एक तरह से यात्रियों के लिए धार्मिक सर्किट हो जायेगा. देवघर 12 ज्योतिर्लिंग में महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी वंदे भारत के माध्यम से देश के हर कोने को जोड़ रहे

रेल मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के हर कोने को वंदे भारत से जोड़ रहे हैं. पीएम की दूरदर्शी सोच की वजह से रेलवे देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. पीएम मोदी देश भर के जिला मुख्यालय के स्टेशनों का रिमॉडलिंग करने जा रहे हैं.

जसीडीह स्टेशन को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय

जसीडीह स्टेशन में भी रिमाॅडलिंग का डीपीआर बन चुका है. शुरुआत में 200 करोड़ रुपये खर्च कर जसीडीह स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया जायेगा. इस मौके पर डीआरएम चेतनानंद सिंह, एडीआरएम आशीष भारद्वाज, आरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार आदि थे. वंदे भारत का देवघर से वाराणसी का किराया सीसी में 1300 रुपये व ईसी में 2345 रुपये निर्धारित किया गया है. टिकट अभी काउंटर से मिल रहा है.

Also Read: Vande Bharat: PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, आदिवासी महिला ड्राइवर टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन लेकर हुई रवाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version