करौं. थाना क्षेत्र के नागादरी में पिछले मार्च माह में करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार व देवघर साइबर पुलिस के एक जवान के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करने व बंधक बनाये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी जमशेद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पिछले महीने पुलिस बल के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट आदि करने क मामले में 40 अभियुक्त पर करौं थाना में मामला दर्ज किया था. इसी मामले में एक आरोपी जमशेद अंसार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है. जबकि इसके पूर्व पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बताया कि मारपीट अभद्र व्यवहार करने के मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. साथ ही 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिक की दर्ज की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें