Deoghar News : लाखों की साइबर ठगी के मामले में दो राज्यों की पुलिस ने की छापेमारी, दोनों आरोपित फरार

मोहनपुर में साइबर ठगी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की पुलिस मोहनपुर पहुंची और अलग-अलग साइबर ठगी करने के मामले में अलग-अलग गांव में मोहनपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया.

By Shrawan | May 9, 2025 7:12 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर में साइबर ठगी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की पुलिस मोहनपुर पहुंची और अलग-अलग साइबर ठगी करने के मामले में अलग-अलग गांव में मोहनपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों घर छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद दोनों राज्य की पुलिस को खाली हाथ वापस जाना पड़ा. इस संबंध मे मुंबई पुलिस के एसआइ सुधाकर तुर्के ने बताया कि दो वर्ष पहले एक बिजनेसमैन ने जिला शिवराज पार्क थाना सदर में लाखों रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले के अनुसंधान के दौरान साइबर ठगी को अंजाम देने वाले साइबर ठग की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव निवासी मिथिलेश दास के रूप में हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. साइबर ठगी करने के मामले की जानकारी उनके परिजनों को दे दिया गयी है. वहीं उत्तर प्रदेश की साइबर पुलिस के एसआइ सचिन कुमार ने बताया कि जिला अमरोहा थाना नौगवा सादत में थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा लाखों रुपये की साइबर ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं साइबर ठगी के आरोपित मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव निवासी सुनील कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आया. यूपी पुलिस मोहनपुर में ही कैंप कर रही है. बता दें कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर ठगों के द्वारा झाड़ियों में छुपकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version