संवाददाता, देवघर : विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुराने सदर अस्पताल से प्रभात फेरी निकाली गयी, वहीं सदर अस्पताल के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. साथ ही सिविल सर्जन द्वारा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो लोगों को सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूक करेगा. गुरुवार की सुबह पुराना सदर अस्पताल से प्रभात फेरी को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनाेज कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, इसके बाद प्रभात फेरी के माध्यम से एएनएम स्कूल के छात्राओं ने लोगों को सिकल सेल एनीमिया से बचाव के बारे में बताया. एनीमिया से बचाव के लिए जांच कराने को कहा गया. सिकल सेल एनीमिया से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पियें सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने कहा के सिकल सेल रोग अनुवांशिक होता है, इस रोग में सीधे खून की लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) को प्रभावित करती है. इस बीमारी में शरीर में आरबीसी की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर के अंगों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता. ऐसे में थकान, दर्द और कमजोरी जैसी परेशानियां हो सकती हैं. इसका समय पर इलाज नहीं होने पर जानलेवा भी हो सकता है. इससे बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पियें, फोलिक एसिड गोली लें, संपूर्ण संतुलित आहार लें तथा हर तीन माह में हीमोग्लोबिन की जांच करायें. इसके अलावा भी अन्य प्रकार की जानकारी दी. वहीं सदर अस्पताल परिसर से सिकल सेल जागरुकता रथ को सिविल सर्जन और एसीएमओ डॉ पीके शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, शिक्षा विभाग से सूरज श्रीवास्तव, डीपीएम समरेश सिंह, डीपीसी प्रवीण सिंह, राजेश राय, सुधांशु शेखर समेत सभी प्रखंड के बीटीटी व शहरी सहिया थे.
संबंधित खबर
और खबरें