वरीय संवाददाता, देवघर . उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में नीट परीक्षा के आयोजन व उससे जुड़ी तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक की गयी. बताया गया कि चार मई को नीट परीक्षा का आयोजन देवघर में भी होना है. परीक्षा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) आयोजित करती है. जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा ओएमआर शीट के जरिये होगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षार्थियों के आवश्यक सुविधाओं को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें