देवघर. श्रावणी मेले की तैयारियां अब ज़मीन पर दिखने लगी हैं. कांवरियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य में जुटा है. शहर के प्रमुख मार्गों पर टेंट व पंडाल लगाने का कार्य तेज़ गति से प्रारंभ हो चुका है. बीएन झा रोड, शिवराम झा चौक, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज से लेकर नंदन पहाड़ तक के रूट लाइन में भव्य पंडालों का निर्माण शुरू हो चुका है. इन पंडालों में कांवरियों के लिए पंखा, पानी, लाइट और कारपेट की व्यवस्था की जायेगी. प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनज़र विभिन्न स्थानों पर ओपी (अस्थायी पुलिस चौकी) एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र की बहाली की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें