प्रमुख संवाददाता, देवघर : बिहार से समन्वय के दौरान जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार तीसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की रिकार्ड तोड़ भीड़ आने की संभावना है. देवघर प्रशासन को अनुमान है कि तीसरी सोमवारी को जलार्पण के लिए तकरीबन चार से 4.25 लाख श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचेंगे. अप्रत्याशित भीड़ को ध्यान में रखते हुए देवघर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. देवघर प्रशासन बिहार के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाये हुए है. उक्त जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि पार्वती मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचती है, इसलिए इस बार पार्वती मंदिर में भी बाह्य अरघा की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा भीड़ को रेगुलेट करने और सुरक्षित जलार्पण करवाने के लिए होल्डिंग प्वाइंट्स और क्यू सिस्टम को और भी दुरुस्त किया गया है. बाबा मंदिर में रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कंपनियां तैनात हैं. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आइपीएस अफसर और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती बाबा मंदिर की जा रही है.
सभी होल्डिंग प्वाइंट के पंडाल व क्यू बैरिकेडिंग को मजबूत किया गया
डीसी ने जानकारी दी कि सोमवारी की भीड़ की संभावना को देखते हुए शिवराम झा चौक, बीएड कॉलेज और टेल प्वाइंट कुमैठा के होल्डिंग प्वाइंट्स को मजबूत किया गया है. होल्डिंग प्वाइंट शिवराम झा चौक व अन्य जगहों पर कतार के लिए बने क्यू को चार से बढ़ाकर पांच कर दिया गया है. दुम्मा से लेकर देवघर तक सभी जगह अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. बाह्य अरघा के लिए कतार और जलार्पण के बाद श्रद्धालुओं को बाहर निकालने का इंतजाम किया गया है, ताकी मंदिर में भीड़ नहीं ठहरे.
भीड़ बढ़ेगी, तो कांवरिया पथ पर होल्डिंग प्वाइंट में रोके जायेंगे कांवरिये
उन्होंने जानकारी दी कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में दुम्मा से लेकर देवघर से जितने भी ठहराव स्थल कांवरियों के लिए बने हैं, सभी होल्डिंग प्वाइंट पर कांवरियों को रोका जायेगा. उन्हें बाबा मंदिर और कतार में लगे कांवरियों की पल-पल की जानकारी से अपडेट किया जायेगा, ताकि कांवरिये कांवरिया पथ पर ही रूकें और भीड़ नॉर्मल होने पर आगे बढ़ें.
प्रशासन का अनुमान. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पार्वती मंदिर में भी रहेगी बाह्य अरघा की व्यवस्था : डीसी
शिवराम झा चौक, बीएड कॉलेज और टेल प्वाइंट कुमैठा के होल्डिंग प्वाइंट्स को मजबूत किया गया
दुम्मा से लेकर देवघर तक सभी जगह अलर्ट रहने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है