Shravani Mela: देवघर में जोरों पर श्रावणी मेले की तैयारी, कांवरिया पथ पर बिछेगा गंगा का बालू

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारियां 5 जुलाई तक पूरी हो जायेगी. इस कारण पंडाल निर्माण से लेकर सड़क मरम्मत तक के काम में तेजी आयी है. साथ ही मेले के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

By Rupali Das | June 23, 2025 10:25 AM
an image

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियों को अब अंतिम रुप दिया जा रहा है. 11 जुलाई से शुरू होने वाले मेले की तैयारी में तेजी आ गयी है. पांच जुलाई तक सारी तैयारी को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी अनुसार कांवरिया पथ, कांवरिया रूट लाइव और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल बनाने से लेकर सड़क व नाला की मरम्मत का काम किया जा रहा है. कांवरिया पथ पर गंगा का बालू स्टॉक किया जा रहा है.

एक जुलाई को बिछेगा गंगा का बालू

बताया गया कि एक जुलाई के बाद गंगा का बालू कांवरिया पथ पर बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. इस बीच कांवरिया पथ पर कई जगह गड्ढे को भरने और लेबलिंग का काम किया जा रहा है. कांवरिया पथ में खिजुरिया गेट से बीएन झा रोड तक पंडाल बनाये जा रहे हैं. साथ ही कांवरिया रूट लाइन में पंडित शिवराम झा चौक से लेकर तिवारी चौक, बीएड कॉलेज में पंडाल व नंदन पहाड़ रूट में पंडाल बनाने का काम चल रहा है. नंदन पहाड़ रूट में नाला निर्माण व पेवर ब्लॉक लगाये जा रहे हैं. पथ निर्माण विभाग से शहर के कई सड़कों का कालीकरण भी किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को मिली जिम्मेदारी

इधर, श्रावणी मेले के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभागवार कोषांग का गठन किया गया है. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर ने कोषांग का गठन करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों को मेला शुरू होने से लेकर खत्म होने तक अलग-अलग तरह के काम बांटे हैं. इसके साथ ही सभी को निष्ठा पूर्वक अपना काम ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इन्हें तीन जुलाई से अपने आवंटित कार्य श्रावणी मेला कोषांग का प्रगति प्रतिवेदन कार्यालय सहित श्रावणी मेला कोषांग को अवगत कराने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें

कांटाटोली फ्लाईओवर के गार्डवॉल में नजर आ रही दरार, जुडको ने दावे को नकारते हुए कहा…

रांची में महज कुछ देर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बरसात की बूंदों में डूबा दिखा शहर

Jharkhand Liquor Policy: नई उत्पाद नीति के तहत पूरी नहीं हुई प्रक्रिया, 1 जुलाई से शराब की बिक्री पर पड़ेगा असर

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version