Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को करेंगी बाबा धाम में पूजा-अर्चना, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को देवघर के बाबा धाम में पूजा-अर्चना करेंगी. उनके आगमन को लेकर जिला और मंदिर प्रशासन अलर्ट हैं. यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. साथ ही मंदिर परिसर में भी विशेष तैयारियां चल रही हैं.

By Rupali Das | June 4, 2025 11:46 AM
an image

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय देवघर दौरे पर आने वाली हैं. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि 11 जून को राष्ट्रपति बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इसे लेकर मंदिर और जिला प्रशासन दोनों सतर्क हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी शुरू कर दी गयी है. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक राष्ट्रपति की सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे.

अस्थायी टेंट हटाये जा रहे

इस दौरान मंदिर परिसर में लगे अस्थायी टेंट को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, संध्या मंदिर से लेकर बगलामुखी मंदिर तक के टेंट को हटाया जा चुका है. इसके अलावा जहां-तहां लटक रहे बिजली के तार, एसी की फिटिंग, पेयजल व्यवस्था और मंदिर की सजावट को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मंदिर में होगी विशेष व्यवस्था

इधर, राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में एक विशेष चेंजिंग रूम और अन्य जरूरी सुविधाएं तैयार करने की तैयारी है. बाबा मंदिर को सजाने के लिए फूलों और आकर्षक रोशनी का इंतजाम किया जायेगा. मंदिर में कारपेट बिछाने के लिए भी नये कारपेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

इस कार्यक्रम में होंगी शामिल

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आ रही हैं. कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व राष्ट्रपति बैद्यनाथ धाम में बाबा के दर्शन करेंगी. ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक को दुरुस्त किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

RMC Monsoon Preparation: मॉनसून से पहले रांची नगर निगम अलर्ट, जलजमाव रोकने के लिए होगी नालों की सफाई

Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version