संवाददाता, देवघर संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी संतोष कुमार की सुबह में ही तबीयत खराब हो गयी. वह लूज मोशन से परेशान हो गये. उनकी हालत देखकर अन्य कर्मियों ने निर्वाचन शाखा में सूचना दी. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने आपातकालीन सेवा के तहत अस्पताल से डॉक्टर व नर्स को भेजा. डॉक्टर ने दवा व सूई दी. इसके बाद भी आराम नहीं हुआ. अंत में लगभग चार बजे डॉक्टर की सलाह पर आराम करने के लिए छुट्टी देकर उनकी जगह पर आपातकालीन सेवा के तहत दूसरे पीठासीन पदाधिकारी को भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें