Home झारखण्ड देवघर श्याम बाबू के बलिदान की वजह से ही है आज अमन और शांति : पूर्व स्पीकर

श्याम बाबू के बलिदान की वजह से ही है आज अमन और शांति : पूर्व स्पीकर

0
श्याम बाबू के बलिदान की वजह से ही है आज अमन और शांति  : पूर्व स्पीकर

चितरा. चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट शहीद स्थल पर शुक्रवार को मजदूर नेता सह झारखंड आंदोलनकारी शहीद श्याम सुंदर सिंह की 31वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, झामुमो नेता चांदो मंडल, कोलियरी के महाप्रबंधक ओपी चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी समेत परिजन अनिल चौधरी की ओर से उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, पूर्व स्पीकर भोक्ता ने कहा कि आज चितरा कोलियरी क्षेत्र में अमन शांति कायम है. यह मजदूरों के मसीहा श्याम बाबू के बलिदान की देन है. उन्होंने कहा कि हमसभी उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर मजदूर हित में कार्य करते रहेंगे. वहीं, आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, चांदो मंडल ने भी शहीद श्याम सुंदर सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त रखे. इसके अलावा भजन कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय गायक शिवम कुमार, गौतम कुमार, गोखुल महतो ने शहीद के याद में कई भजन व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. मौके पर अलावा झामुमो जिला मीडिया प्रभारी राममोहन चौधरी, अशोक चौधरी, युगल किशोर राय, कृष्णा सिंह, सत्यनारायण राय, प्रयाग सिंह, अरुण पांडेय, श्याम सुंदर तिवारी, अनवर हुसैन, कामता प्रसाद, मनोज भोक्ता, मानिक यादव, संदीप शंकर, किशोर मंडल, प्रदीप सिंह, नित्यानंद राय, मुन्ना सिंह, राम किस्कू सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. ————— शहीद श्याम सुंदर सिंह की 31 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी, अधिकारियों व नेताओं श्रद्धांजलि अर्पित की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version