मधुपुर. शहर के खलासी मोहल्ला स्थित आवास में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कॉमर्स संकाय की जिला टॉपर छात्रा जैनब अर्शी को नकद राशि व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जैनब अर्शी मधुपुर प्रखंड के जगदीशपुर की रहने वाली है. वे जगदीशपुर प्लस टू विद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई की है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. कहा कि वैसे मेधावी बच्चे जो पढ़ाई में क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है व अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने यदि कठिनाई होती है तो ऐसे सभी बच्चे-बच्चियों को सहायता देने के लिए तैयार है. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव शाबाना खातून, फैयाज कैशर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन, प्रकाश मरांडी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें