सरकार का फोकस है शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहे : मंत्री

पीएमश्री यूएचएस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

By BALRAM | May 20, 2025 11:05 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री यूएचएस चेतनारी में करियर गाइडेंस के साथ कम्युनिटी पार्टिसिपेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण जलसंसाधन मंत्री हफीजुल ने कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों के बीच जागरुकता का संदेश देता है. कहा कि शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहे इसपर सरकार फोकस कर रही है. सरकार क्लास एक से लेकर पीएचडी तक नि: शुल्क पढ़ाई करा रही है. कहा कल्याण विभाग की ओर से जेपीएससी, यूपीएससी समेत अन्य तरह की तैयारी कराने को लेकर विशेष कोचिंग सेंटर हज हाउस में खोलने जा रही है. जहां से छात्रों को कोचिंग के माध्यम से विशेष तैयारी कराईं जायेगा ताकि उसे कोई भी कंपीटिशन में सफलता हासिल कर सके. सरकार पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करने के लिए पढ़ने के लिए छात्रों को विदेश भेज रही. पिछले वर्ष 25 छात्रों को विदेश भेजा गया था. इस बार 50 छात्रों को विदेश भेजने का लक्ष्य रखा गया है. गांवों में अधिकतर महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. उस पैसे को अपने बच्चों को पढ़ाने में खर्च करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों कमी को दूर किया जायेगा. मौके पर डाॅ उतम पियूष, जेइटीसी निदेशक माजिद हुसैन, डाॅ इंतेखाब आलम, प्रधानाध्यापक डाॅ अशफाक आलम, मुखिया सुधीर यादव, शिक्षक संजय किशोर, मो. मुजफ्फर हुसैन, मो. खुर्शीद आलम, मंसूर आलम, चांदनी जबीन, जाकिर हुसैन, मो. शहाबुद्दीन अंसारी मौजूद थे. —— पीएमश्री यूएचएस विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version