Deoghar news : सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से गहने समेत लाखों की संपति चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि वह कैंसर से ग्रस्त है और इलाज कराने बाहर गया था.

By Shrawan | March 19, 2025 9:29 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में अज्ञात चोरों के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध मे पीड़ित व्यक्ति सेवानिवृत्त शिक्षक विजय साह ने थाने में आवेदन देकर बताया कि हम केंसर से पीड़ित व्यक्ति है. अपना इलाज कराने के लिए पति-पत्नी दोनों बाहर गये थे. वहीं घर वापस आने पर देखा कि घर के अंदर से दरवाजा बंद है. ज़ब किसी तरह घर का दरवाजा खोला तो देखा कि घर के अंदर सभी रूम व गोदरेज का ताला टूटा हुआ है. वहीं घर का समान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. बताया कि घर में रखे सामान 30 ग्राम सोने के जेवरात, बैटरी इंवर्टर, टाइटन घड़ी, कोर्ट-पेंट, साड़ी, स्टील, कांसा व पीतल के बर्तन आदि सामान की चोरी हो गयी. पीड़ति ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार द्धारा मामले की छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version