Deoghar news : एमडीएम खाने के बाद बच्चों के बीमार होने के मामले में अभिभावकों ने जताया विरोध

राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुनिया मे अभिभावकों ने शिक्षकों की कार्यशैली के खिलाफ रोष जताया और विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण विद्यालय मे पढ़ाई बाधित रही.

By Shrawan | May 16, 2025 8:59 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीकृत उच्च विद्यालय में गुरुवार को दर्जनों छात्र-छात्राओं के मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार होने की घटना के बाद अभिभावकों में रोष है. छात्रा-छात्राएं के अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर लापरवाही बरतने वाले शिक्षक,रसोइया और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस बीच जानकारी यह भी मिली है कि अध्यक्ष प्रदीप राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं मामले को शांत कराने पहुंचे बीपीओ मनोज मंडल ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से विद्यालय में पुन : पठन पाठन करने कि बात कही. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर बीआरसी कार्यालय से पत्र निर्गत कर 20 मई को विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन करने के लिए आदेश जारी कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षकों के एमडीएम की निगरानी नहीं करने के कारण खाना ढ़क कर नहीं रखने से भोजन में छिपकली गिर जाने के कारण बच्चें बीमार हो गया था.बीपीओ मनोज मंडल ने कहा कि विद्यालय मे मध्यान भोजन बनने के बाद छात्र छात्रों से पहले शिक्षक भोजन करेंगे.इसके बाद छात्र छात्रा भोजन करेंगे.मौके पर राजद नेता पुरषोतम यादव समेत दर्जनों छात्र छात्रा के अभिभावक शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version