संवाददाता,देवघर : समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रख-रखाव योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. जिले के अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि के वार्षिक मेंटेनेंस के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग राशि उपलब्ध करायी गयी है. इसमें सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए 75 लाख रुपये, अनुमंडलीय अस्पताल के लिए 50 लाख रुपये, सीएचसी और रेफरल अस्पताल के लिए पांच लाख और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए दो लाख रुपये प्रतिवर्ष बजटीय प्रावधान किया गया है. डीसी ने सिविल सर्जन को अस्पताल आने वाले आमजनों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी अस्पतालों को मेंटेंन रखने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें