हावड़ा से आरा जा रहे दिव्यांग यात्री के साथ मारपीट कर नकदी छीना

हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस में सफर कर रहे दिव्यांग यात्री के साथ मधुपुर स्टेशन में मारपीट

By BALRAM | April 28, 2025 10:48 PM
an image

मधुपुर. हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस में सफर कर रहे दिव्यांग यात्री के साथ मधुपुर स्टेशन में मारपीट कर 23 हजार नकदी छीन लिये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रोसडा निवासी पीड़ित दिव्यांग रेल यात्री रोहित चौधरी ने रेलवे मंत्रालय समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 अप्रैल को पंजाब मेल से आरा जा रहे थे. उक्त ट्रेन करीब साढे बारह बजे रात को मधुपुर स्टेशन पहुंची. इस दौरान सामान्य बोगी में चार- पांच वर्दी धारी सवार हुए और उसका ट्रॉली बैग यह कहकर जबरन उतार लिया कि उसमें शराब भरा हुआ है. जबकि उसके बैग में सिर्फ कपड़े और 23 हजार रुपये नकदी था. जिसे स्टेशन में खोलकर जांच भी की गयी. जांच में सिर्फ कपडा व नकदी निकला. इसके बाद उसका पैसा निकाल लिया और विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट की गयी. उक्त यात्री ने बताया कि घटना की जानकारी ट्वीट कर रेल मंत्रालय व अन्य अधिकारियों को देने पर जांच का आश्वासन दिया गया है, लेकिन इस दौरान उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि उनका एक हाथ भी नहीं है. उसे न्याय मिलना चाहिए. बताया जाता है कि मारपीट की घटना में विद्यासागर का रहने वाला व स्टेशन में अवैध उगाही करने वाला व्यक्ति भी संलिप्त है. शिकायत की जांच किया जा रहा है. इसके बाद ही पूरी घटना स्पष्ट हो पायेगा की मामले में कौन संलिप्त है. उन्होंने सीसीटीवी से भी मामले की जांच कर आरोपियो को चिन्हित करने की मांग किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version