चितरा. राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कांवरिया पथ पर विभिन्न मंचों पर भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस संबंध में राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक सह स्थानीय कलाकार ने बताया कि झारखंड बॉर्डर के दुम्मा, सरासनी, खिजुरिया, बाघमारा, कोठिया आदि मंचों पर शिवभक्तों को स्वस्थ मनोरंजन के लिए भजनों की प्रस्तुति की जा रही है. साथ ही नींबू पानी की व्यवस्था की गयी है. यह कार्यक्रम आगामी नौ अगस्त तक लगातार किया जाता रहेगा. इस दौरान पूजा महतो, राधा यादव, नेहा ने सुंदर-सुंदर शिव भजनों की प्रस्तुति दी. साथ में आर्गन पर कर्पूरी, ढोलक पर पंकज पांडे, धीवर एवं पैड पर करण ने साथ दिया. भजन प्रस्तुति के माध्यम से कांवरिया शिव भक्तों को एक नया ऊर्जा देकर गंतव्य तक जाने में आसानी होती है. कार्यक्रम के मुख्य रूप से गणेश वंदना गजानन आ जाओ, शिव नाम से है जगत में उजाला, डमडम डमरू बजावेले, राऊर मेला, असों के सावन में, ऐ गणेश के पापा आदि भजनों की प्रस्तुति किया गया. जिसे सुनकर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए.
संबंधित खबर
और खबरें