Jharkhand Bandh: माओवादियों के झारखंड बंद पर रेल प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Jharkhand Bandh: संगठन के शीर्ष नेताओं के मारे जाने के खिलाफ माओवादी 20 जुलाई से 3 अगस्त तक स्मृति सभा का आयोजन कर रहे हैं. माओवादियों ने 3 अगस्त को झारखंड बंद का भी आह्वान किया है. इसे लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पूरी तरह तैयार हैं.
By Rupali Das | July 21, 2025 9:55 AM
Jharkhand Bandh: माओवादियों ने 3 अगस्त 2025 को झारखंड बंद बुलाया है. इनकी स्मृति सभा का आयोजन और बंदी को लेकर रेल प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, संगठन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शीर्ष नेताओं के मारे जाने के खिलाफ 20 जुलाई से तीन अगस्त तक स्मृति सभा करने और तीन अगस्त को झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और बंगाल को बंद का आह्वान किया गया है. इसे लेकर रेल प्रशासन सतर्क है.
स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ायी
इधर, देवघर में श्रावणी मेला व बंदी को लेकर आरपीएफ ने किसी भी परिस्थिति से निबटने की पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर स्टेशन पर यात्रियों व कांवरियों की सुरक्षा को लेकर परिसर में आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर बनाये हुए हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों व उनके सामान की जांच हैंड मेंटल डिटेक्टर से की जा रही है. इसके अलावा डोर मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है. साथ ही स्वान दस्ता की मदद से भी स्टेशन पर जांच की जा रही है.
इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं, किसी यात्री पर संदेह होने पर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस जवानों की सादे लिबास में भी तैनाती की गयी है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .