श्रावणी मेले में रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें : इंस्पेक्टर

श्रावणी मेले की तैयारी में जुटी रेल पुलिस

By BALRAM | May 22, 2025 11:13 PM
an image

मधुपुर. जसीडीह सर्किल के रेल पुलिस निरीक्षक सोनेल हांसदा ने गुरुवार को मधुपुर रेल थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने जीआरपी थाना में दर्ज विभिन्न मामलों का अवलोकन करते हुए लंबित कांडो का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने श्रावणी मेले को लेकर ट्रेन में रेल यात्रियों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बताया जाता है कि श्रावणी मेले की तैयारी को रेल पुलिस अभी से ही जुट गयी है. इस दौरान रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती किये जाने पर भी चर्चा हुई. साथ ही जेबकतरा, चोर उचक्कों पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस रणनीति बनाने में जुट गयी है. मौके पर रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो, सब-इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, एएसआइ दिवाकर चौधरी, अवधेश राय, रवि टुडू आदि मौजूद थे. ————– श्रावणी मेले की तैयारी में जुटी रेल पुलिस

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version