संवाददाता, देवघर : सोमवार की सुबह देवघर के कुछ इलाके में बादल के साथ हल्की बूंदा-बांदी बारिश हुई, लेकिन नौ बजे के बाद कड़ी धूप निकल आयी. दिन भर उमस भरी गर्मी व धूप के बाद शाम चार बजे से कुछ इलाके में बादल छाया. हालांकि उमस भरी गर्मी से रात तक लोगों को राहत नहीं मिली, जबकि धनबाद सहित राज्य अन्य जिलों दोपहर में हल्की बारिश भी हुई है. सोमवार को देवघर का तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को भी देवघर में बादल के साथ उमस भरी गर्मी रहेगी. 14 मई को पारा 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही 15 से 20 मई तक उमस भरी गर्मी रहेगी व तापमान 35 से 38 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 21 मई को देवघर सहित संताल परगना में बारिश की संभावना जतायी है. कृषि विभाग के मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि इस गर्मी से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनना शुरू हो गयी है. 20 मई के बाद बारिश की संभावना है. साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट आयेगी.
संबंधित खबर
और खबरें