सारवां. प्रखंड क्षेत्र के रायबांध गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को बाजे-गाजे के साथ धर्म ध्वज लहराते हुए महिलाओं व कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा विभिन्न गांव की परिक्रमा करते हुए तीरनगर सड़क किनारे अवस्थित डुमरिया तालाब पहुंची, जहां पंडित लालू झा की देखरेख में यजमान सोमनाथ रावत, डोली कुमारी को कलश का पूजन कराकर जल भरा गया. जिसे माथे पर रखकर महिलाओं ने वापस मंदिर प्रांगण लाया. इस दौरान कलश को मंदिर के चारों ओर सजाया गया. वहीं, कीर्तन मंडलियों ने रास्ते में हरिनाम कीर्तन कर समां बांधा. संचालन में प्रमुख राव, मंदिर निर्माण निर्माता शक्ति राउत, लक्ष्मी नारायण राउत, प्रमुख कुमार, मोहन कुमार, सत्यनारायण राव, बालकृष्ण राव, प्रदीप राव, शुभम राव, राजदेव यादव, देवी लाल यादव, आदित्य कुमार, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार, नवीन राव, दिलीप राव, कारू राउत, रघु यादव, अनीश कुमार, मनीष कुमार, गोवर्धन यादव, लव राव, मिट्ठू, मुकेश आदि का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें