बजरंगबली प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा पर निकली कलश यात्रा

सारठ के डिंडाकोली गांव में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

By RAMAKANT MISHRA | April 5, 2025 8:13 PM
an image

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के डिंडाकोली गांव में नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. बजरंगबली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 101 महिलाएं व कन्याओं ने कलश लेकर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ गाजे-बाजे के भजन करते झूमते नाचते गांव के जोरिया पहुंचे, जहां आचार्य राधाकांत तिवारी, हृदय झा ओर सुजीत मिश्र ने यजमान सुरेंद्र राणा व उनकी धर्म पत्नी उषा देवी से विधि-विधान के साथ देवी-देवताओं को पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरवाया. जल भरा कलश लेकर गांव का भ्रमण करते हुए जल यात्रा लगाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे. कलश यात्रा में डिंडाकोली के अलावा असहना, नावाडीह, रानाबांध समेत गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, मुखिया प्रमोद कुमार राय, समाज सेवी संजय मंडल, टुनटुन मंडल, शिबू चक्रवर्ती, शिवशंकर मंडल, श्यामसुंदर मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version