सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र स्थित स्थित बगीचा काली मंदिर प्रांगण में शनिवार को भक्तिमय माहौल में माता विपदतारिणी की पूजा संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने अहले सुबह मंदिर पहुंचकर माता की पूजा अर्चना की और परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. पंडित राजेश राजहंस एवं दुखी राजहंस ने यजमान धीरू चंद व धीरेन दे को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना करायी. साथ ही 13 प्रकार की फूलों व 13 प्रकार के फलों से माता की विशेष पूजा अर्चना व शृंगार पूजा कर परिवार के सुख, शांति, समृद्धि और निरोग रहने की प्रार्थना की गयी. पूजा परंपरा के अनुसार सुहागन महिलाओं ने एक-दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे के सुहागन होने की मंगलकामना की. मौके पर परितोष दे, पॉचन दे, पांडव चंद, कार्तिक दे, संजय दे, पप्पू चंद, सदानंद दे, राजेश दे, कैलाश दे, सीमन्त रुज मौजूद थे. हाइलाइट्र्स: सारठ के बगीचा काली मंदिर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
संबंधित खबर
और खबरें