वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के सरकारी स्कूलों की कक्षा नौ से 12वीं में लंबे समय से जमे प्रतिनियोजित शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है, जिलेभर के अलावा दूसरे अन्य विद्यालयों में देवघर जिले से जुड़े 38 प्रतिनियोजित शिक्षकों की भी पहचान की गयी है. इन प्रतिनियोजित शिक्षकों की समग्र रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शिक्षा निदेशक को भेज दिया गया है. प्रतिनियोजित शिक्षकों में सर्वाधिक कस्तूरबा गांधी विद्यालय, देवघर, मातृ मंदिर विद्यालय, देवघर के अलावा दुमका, जामताड़ा व लोहरदग्गा में प्रतिनियोजित होने की जानकारी सामने आयी है. हालांकि इनमें से अधिकांश शिक्षकों का प्रतिनियोजन विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किये जाने की बात सामने आ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें