चितरा. एसपी मांइस चितरा कोलियरी की नयी कॉलोनी स्थित सड़क मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गयी है. रोड पर जगह-जगह गड्ढे उभरने से हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है. इससे कॉलोनी के वाशिदों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी इन सड़कों से होकर पठन-पाठन के लिए विद्यालय जाते हैं. उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में आरसीएमएस के सचिव नवल किशोर राय, उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सदानंद पोद्दार, रघुनंदन सिंह, युगल यादव, वसीम अंसारी ने कहा कि आंबेडकर चौक से नयी कॉलोनी तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. बारिश का पानी जमा हो जाता है. इससे कोयला कर्मियों, स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से मांग की कि उक्त जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत करायी जाये, जिससे लोगों का आगमन सुलभ हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें