मधुपुर. स्थानीय अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय के छात्राओं ने जैक मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय की इश्मा खातून ने सर्वाधिक 468 अंक प्राप्त किया. वहीं, अंजली कुमारी 466 अंक, आलिया माहताब 464 अंक, सुरैया नाज 453 अंक, प्रीति कुमारी 452 अंक, पायल कुमारी 450 अंक, वर्षा कुमारी 445 अंक, सना मोबास्सहेरीन व सुमन कुमारी 436 अंक, प्राची पासवान 430 अंक, ज्योति कुमारी, आयुषी कुमारी व कोमल कुमारी 428 अंक प्राप्त के टॉप में रही. विद्यालय से कुल 778 छात्राओं में परीक्षा में शामिल हुई थीं. जिसमें सभी ने सफलता प्राप्त की है. विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार व शिक्षक मुरलीधर मंडल ने सभी बच्चों को सफलता का श्रेय उनके लगातार परिश्रम को जाता है. उन्होंने सभी के बेहतर भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें