सारठ : चुनाव में मतदान शुरू होने से पहले करायें मॉक पोल : नरेश

विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रशासनिक तैयारी की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:33 PM
an image

सारठ. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को सामान्य प्रेक्षक अनिल सुचारी एवं डीएसओ सह निर्वाची पदाधिकारी नरेश रजक ने समीक्षा की. बैठक में डीएसओ नरेश रजक ने कहा कि मतदान में दो दिन शेष रह गया है. इस दौरान मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा समेत बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप की सुविधा को देख ले. उन्होंने रूट चार्ट, वाहनों की उपलब्धता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कुमैठा स्टेडियम से इवीएम मशीन लेकर चुनाव कर्मी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी आवश्यक कागजी प्रक्रिया रात्रि में ही निबटा ले, पोल डे के दिन मॉक पोल नियमानुसार कराये. उन्होंने कहा कि इवीएम में खराबी आने पर मतदान कर्मी और सेक्टर अधिकारी को निर्धारित फॉर्मेट में भर कर संबंधित अधिकारी को सूचित करना है. बैठक में सभी को आवश्यक फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया. मौके पर सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, पालाेजोरी बीडीओ अमीर हमजा, करमाटांड़ सीओ, सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, चितरा थाना प्रभारी संतोष कुमार, पत्थरड्डा थाना प्रभारी सालो हेंब्रम के अलावा पालाेजोरी, खागा, करमाटांड़ के थाना प्रभारी समेत सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे. ——————————————————————————————– विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रशासनिक तैयारी की हुई समीक्षा, निर्वाची पदाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version