deoghar news : जमीनी स्तर पर काम करे बाल संरक्षण इकाई : डीसी
जिला बाल संरक्षण इकाई अपने कार्यों एवं दायित्वों का गंभीरता से अनुपालन करें. संबंधित अधिकारी व कर्मी जमीनी स्तर पर कार्य करें, ताकि जरूरतमंदों बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने कही.
By Sanjeet Mandal | March 29, 2025 8:13 PM
प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिला बाल संरक्षण इकाई अपने कार्यों एवं दायित्वों का गंभीरता से अनुपालन करें. संबंधित अधिकारी व कर्मी जमीनी स्तर पर कार्य करें, ताकि जरूरतमंदों बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने कही. डीसी शनिवार को समाहरणालय सभागार में मिशन वात्सल्य के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में डीसी ने मिशन वात्सल्य के तहत बालक व बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित बालक व बालिका गृह में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
डीसी ने जानकारी दी कि मिशन वात्सल्य के तहत 210 बच्चों को अक्तूबर तक स्पॉन्सरशिप दिया गया है. वैसे 90 बच्चों का स्पॉन्सरशिप समाप्त हुआ है जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं. डीसी के निर्देश पर 32 बच्चों का स्पॉन्सरशिप पारित होकर चाइल्ड वेलफेयर में प्रक्रियाधीन है. डीसी ने कहा कि मिशन वात्सल्य समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना अनाथ बच्चों, मानव तस्करी के शिकार बच्चों, बाल मजदूरी में संलग्न बच्चों और घुमंतू बच्चों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है. बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, लॉ सह प्रोबेशन अफसर आशुतोष झा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
हाइलाइट्स
– मिशन वात्सल्य की बैठक में डीसी ने बाल संरक्षण इकाई की कार्यशैली पर जताया असंतोष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .