Deoghar News : श्रावणी मेले में क्लब ग्राउंड में बनेगा बासुकिनाथ के लिए वाहनों का पड़ाव स्थल

डीसी ने निर्देश दिया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए क्लब ग्राउंड से बासुकिनाथ के लिए वाहनों का पड़ाव स्थल बनायें. इसको लेकर जरूरी कदम उठायें.

By Sanjeet Mandal | June 10, 2025 10:31 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेले की शुरुआत से ठीक पहले सारी तैयारियों को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लें. नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीएचइडी, परिवहन विभाग, भवन प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग, विद्युत आपूर्ति, वर्क डिविजन, पथ निर्माण विभाग, पीआरडी व मंदिर से जुड़े विभिन्न कार्यों को टाइम लाइन में पूरा करें. उक्त निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित श्रावणी मेला को लेकर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया. डीसी ने सख्त निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जो भी विभागवार टेंडर निकाले जा रहे हैं, समय पर प्रक्रिया पूरी करके कार्य में तेजी लायें. तय समय अनुसार सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें. उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता से कहा कि अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें. डीसी ने निर्देश दिया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए क्लब ग्राउंड से बासुकिनाथ के लिए वाहनों का पड़ाव स्थल बनायें. इसको लेकर जरूरी कदम उठायें. कांवरिया पथ की सारी तैयारी तेज गति से करें डीसी ने कांवरिया पथ में बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सूचना केन्द्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित सभी तैयारियों में तेजी लाने को कहा. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम समय पर पूरा करें. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स राजकीय श्रावणी मेला को लेकर विभागीय कार्यों की डीसी ने की समीक्षा -श्रावणी मेला के कार्यों में तेजी लायें और टाइमलाइन में पूर्ण करें -मेला क्षेत्र में बनने वाले वाहन पड़ाव स्थल के पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हो

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version