सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा पंचायत की बनियाडीह गांव में नवनिर्मित काली में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यह यात्रा पुरोहित परमानंद झा, यजमान ललन सिंह की देखरेख में काली मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ धर्म ध्वज लहराते हुए विभिन्न मोहल्लों की परिक्रमा करते हुए ढीबी जोरिया पहुंची. जहां वैदिकों की ओर से 111 कलश पूजन व संकल्प कर उसमें जल भरा गया. जिसे माथे पर लेकर महिलाओं ने मंदिर प्रांगण पहुंचाया. जहां मंदिर के चारों और सजाया गया. मौके पर वैदिकों द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुभारंभ किया. यात्रा संचालन में काली पूजा समिति बनियाडीह के सदस्यों ने अहम योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें