संवाददाता, देवघर . बमबम बाबा पथ से हरिहरबाड़ी होते हुए बिलासी तक नाला व सड़क का काम शुरू किया गया है. बमबम बाबा पथ स्थित पुल से हरिहरबाड़ी की ओर नाले की सफाई की गयी है, जल्द ही ढलाई का काम भी चालू किया जायेगा. हरिहरबाड़ी की ओर कुछ जगहों पर अतिक्रमण पाया गया है, जिसे हटाते हुए काम को आगे बढ़ाया जायेगा. बमबम बाबा पथ से हरिहरबाड़ी होते हुए नाला व सड़क सीधे बिलासी स्थित पुल से कनेक्ट कर दिया जायेगा. इस दौरान बमबम बाबा पथ व बिलासी स्थित पुराने पुल को भी तोड़कर नये सिरे से बनाने की याेजना है.
संबंधित खबर
और खबरें