सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

1.30 करोड़ की लागत से मिश्राडीह से असहना गांव तक किया जा रहा सड़क का निर्माण

By RAMAKANT MISHRA | June 29, 2025 11:03 PM
an image

सारठ बाजार. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 1.30 करोड़ की लागत से मिश्राडीह से असहना गांव तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर रविवार ने ग्रामीणों ने मुखिया रणधीर राय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर मुखिया रणधीर राय ने बीते 14 जून को उपायुक्त व कार्यपालक अभियंता देवघर को आवेदन देकर निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मुखिया ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में कार्य एजेंसी द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. नियम को ताक पर रखकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है. प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है. इसका विरोध करने पर संवेदक द्वारा केस में फसाने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीण अंकित साह, अजय राय, विशाखा देवी, पुतुल देवी, संजय राय, कुसुम देवी, सरला देवी, मीना देवी ने भी सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर उपायुक्त से जांच करा कर कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मुखिया रणधीर राय ने कहा कि मिश्राडीह से असहना गांव तक सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत करने बाद संवेदक द्वारा जान से मारने की धमकी ओर केस में फंसाने की धमकी दी गयी है. घटना को लेकर मुखिया ने पत्थरड्डा ओपी में आवेदन कर न्याय की गुहार लगायी है. इधर, संवेदक ने भी पत्थरड्डा ओपी में आवेदन देकर मुखिया के विरुद्ध रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. हाइलार्ट्स: 1.30 करोड़ की लागत से मिश्राडीह से असहना गांव तक किया जा रहा सड़क का निर्माण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version