अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कें, लग रहा जाम

अतिक्रमण से हुआ सड़क जाम, राहगीर रहे परेशान

By BALRAM | April 28, 2025 11:01 PM
an image

मधुपुर. सड़कों का अतिक्रमण के कारण सोमवार को शहरी क्षेत्र में सड़क जाम हो गया. जाम से एक घंटे तक राहगीर काफी परेशान रहे. लगातार प्रयास के बाद भी प्रशासन द्वारा गांधी चौक से ठेला दुकानदारों को नहीं हटाया जा सका है. गांधी चौक के अलावा सरदार पटेल रोड, हटिया रोड पर अतिक्रमण से आये दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को भी गांधी चौक, हटिया रोड़, सरदार पटेल रोड़, स्टेशन रोड़ और पुल पर में सड़क जाम से लोग परेशान रहे. बताया जाता है कि इन सडकों का अधिकांश भाग अतिक्रमण का शिकार है. कुछ दिन पूर्व डीसी ने भी मधुपुर निरीक्षण के दौरान गांधी चौक, हटिया रोड डालमिया चौक तक अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद भी इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते है, लेकिन शाम तक फिर अतिक्रमण यथावत हो जाता है. अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाम में फंसकर प्रत्येक दिन राहगीर भी परेशान हो रहे है. बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण सभी सड़कों की चौड़ाई घटकर आधे से भी कम हो गयी है. हटिया रोड में करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया है. इसके बाद भी इन सड़कों पर खासकर दर्जनों सब्जी और फल दुकानदार अपना कब्जा जमा लिए है. नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर आधे घंटे के लिए खाना पूर्ति कर लौट जाता है. सड़क जाम मधुपुर के लिए एक स्थाई समस्या बनते जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version