अंधरीगादर चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच में पांच व्यक्तियों से 5.51 लाख रुपये जब्त

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमावर्ती अंधरीगादर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से यात्रा कर रहे व्यक्तियों से कुल 5,51,140 रुपये की नकदी बरामद की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 6:53 PM
feature

प्रतिनिधि, जसीडीह. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमावर्ती अंधरीगादर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग वाहनों से यात्रा कर रहे व्यक्तियों से कुल 5,51,140 रुपये की नकदी बरामद की. पुलिस ने बुधवार को एक पिकअप वैन में सवार व्यक्ति के पास से 1,96,550 रुपये, एक मैजिक वाहन में से 75,000 रुपये और एक अन्य व्यक्ति के पास से 1,04,590 रुपये बरामद किये. इसके पहले, मंगलवार को एक बाइक सवार से 65,000 रुपये और एक अन्य व्यक्ति से 1,10,000 रुपये जब्त किये गये. जांच के दौरान प्राप्त इस नकदी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी और फिर दंडाधिकारी एवं पुलिस ने इस राशि को स्थानीय थाना को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंधरीगादर चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस जांच अभियान में दंडाधिकारी अवधेश कुमार, मनीष कुमार, एएसआई मुकेश कुमार मिश्रा, मिलन कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जो वाहनों को रोककर उनकी डिक्की और अन्य सामानों की गहन जांच कर रहे थे. मंगलवार शाम को, जब एक बाइक चकाई से जसीडीह की ओर जा रही थी, तब उसे रोका गया. जांच करने पर वाहन चालक अशोक दास, जो बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के छाताकुरुम का निवासी है, के पास से 65,000 रुपये बरामद किए गए. वहीं, नगर थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी निवासी अजय कुमार के पास से 1,10,000 रुपये जब्त किये गये. बुधवार को हुई जांच में, जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के हरिश चंद्र वर्णवाल, दीपक कुमार और चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मुकेश यादव देवघर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान, पुलिस ने उन्हें रोका और जांच में उनके पास से 5,51,550 रुपये नकद बरामद किये. पूछताछ में हरिशचंद्र वर्णवाल और मुकेश यादव ने बताया कि वे व्यापारी हैं और सामान की खरीदारी के लिए देवघर जा रहे थे. बरामद की गयी राशि को ज़ब्त कर युवक को हिरासत में लेकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी है. ————————————————————- मंगलवार की शाम और बुधवार को की गयी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version