मधुपुर. इस भीषण गर्मी में मिट्टी के घड़ा व सुराही की बिक्री तेज हो गयी है. आधुनिक युग में फ्रिज का मांग बाजार में बढ़ा है, लेकिन लोग मटके का पानी पीना पसंद करते हैं. इनदिनों बाजार में मयूर जग, गोल मटके, टंकी वाले मटके व सुराहियों की मांग तेजी से बढ़ी है. इनमें से अधिकतर मटकों में टोंटी लगाया गया है. ताकि पानी निकालने में आसानी हो. बाजार में घड़ा 100 रुपये प्रति पीस, बड़ा घड़ा नल लगा हुआ 130 रुपये, मीडियम आकार का घड़ा 50 रुपये प्रति पीस, छोटी सुराही 150 रुपये, बड़ी सुराही 200 रुपये बिक रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में उछाल आया है. जहां एक ओर फ्रिज और कूलर की डिमांड बढ़ी है. वहीं, देसी तरीके से ठंडक पाने के लिए लोगों ने मिट्टी के घड़ों को भी खूब पसंद किया है. बताया जाता है कि कई लोग फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीते, क्योंकि इससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होती है. ऐसे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मिट्टी के बर्तनों पर ही निर्भर रहते हैं. इस साल अप्रैल महीने में ही सूरज की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. इसके चलते लोग हर संभव तरीके से गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. हाइलाइर्ट्स : गर्मी के मौसम में मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में देखी जा रही है वृद्धि
संबंधित खबर
और खबरें