Deoghar News : 29 जून को संताल परगना चेंबर का चुनाव, अध्यक्ष, महासचिव व 13 कार्यकारिणी सदस्य होंगे निर्वाचित

संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक शहर के एक होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने की.

By AMARNATH PODDAR | June 8, 2025 6:48 PM
an image

संवाददाता, देवघर : संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी की बैठक शहर के एक होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने की. यह सत्र 2023-25 के कार्यकारिणी की अंतिम बैठक थी, जिसमें विशेष तौर पर पूर्व अध्यक्ष बिनोद सुल्तानियां व गोपाल कृष्ण शर्मा शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से चेंबर के सत्र 2023-25 की द्विवार्षिक आमसभा व नये सत्र 2025-27 के लिए कार्यसमिति के चुनाव की तिथि 29 जून निर्धारित की गयी. बैठक में तीन सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया, जिसमें विभूति ठाकुर, बजरंग बथवाल व डॉ आलोक मिश्रा को चुनाव समिति के सदस्य नियुक्त किया गया. बैठक के बाद चुनाव की नयी तिथि की सूचना महासचिव रितेश टिबड़ेवाल ने सभी सदस्यों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दी है. चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना चुनाव समिति द्वारा एक सप्ताह के अंदर जारी की जायेगी. चेंबर के चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और 13 कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव किया जाना है. बैठक के बाद अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि इस बार की आमसभा और भी प्रभावी ढंग से आयोजित होगा. आमसभा चार सत्रों में संपन्न होंगे. प्रथम सत्र अतिथि सत्र, द्वितीय सत्र आमसभा की नियमित कार्यवाही, तृतीय सत्र बिजनेस सत्र व चौथे सत्र में चुनाव की प्रक्रिया और परिणामों की घोषणा होगी. अतिथि सत्र में सीआइआइ और फिक्की के वरीय अधिकारी सहित उद्योगपति को आमंत्रित किया जायेगा. बिजनेस सत्र में सोलर पावर, बैंकिंग इंडस्ट्रीज के प्रजेंटेशन और काउंसेलिंग होंगे. बैठक में उपाध्यक्ष जितेश राजपाल, पीयूष जयसवाल, निरंजन कुमार सिंह, पंकज सुल्तानियां, संजय बंका, लक्ष्मण पटेल, कनिष्क कश्यप, महेश लाठ, संजय मालवीय आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version