सारठ. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सारठ के चहुंमुखी विकास को लेकर लगभग 35 मिनट तक चर्चा की और मांगों से संबंधित पत्र भी सौंपा. विधायक ने बताया कि मुलाकात के दौरान सारठ विधानसभा क्षेत्र के सारठ ओर पालाजोरी प्रखंड की आठ-आठ पंचायतों को काट कर चितरा को नया प्रखंड बनाने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि सीएम को बताया गया कि करमाटांड़ बाजार में हमेशा ही जाम बना रहता है, जिससे आमजनों को भारी परेशानी होती है. वहीं लोगों की सुविधा के लिए करमाटांड़ बाजार के पास बायपास निर्माण की बात भी रखी है.
संबंधित खबर
और खबरें