पालोजोरी. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को प्रखंड के छह सड़कों का सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया. इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की नई इबादत लीखी जाएगी. लोगों को निर्बाध बिजली मिले के इसके लिए तेजी से काम हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें