सारवां. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पंचायत सेवक और पंचायत सहायक के साथ एक बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में चले रहे प्रधानमंत्री व अबुआ आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पंचायत सेवक व पंचायत सहायक अपने पंचायत में स्वीकृत लाभुकों के पीएम आवास और अबुआ आवास निर्माण कार्य का रेगुलर मॉनिटरिंग करें. साथ ही उन्हें अविलंब आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि जिनका प्लिंथ तक कार्य हो गया है. उन्हें लिंटन तक अविलंब करवायें. साथ ही जिनका लिंटन तक का कार्य हो गया है, उनको ढलाई करवाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. इस दौरान उनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई व कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. वहीं, डोभा निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व हर हाल में कार्य पूर्ण करायें. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी दिलीप कुमार राय, पीएम आवास समन्वयक सौरभ केसरी, राहुल कुमार, पंचायत सेवक मोइन अंसारी, निमाई चंद्र मंडल, संजय मंडल व पंचायत सहायक मौजूद थे. ——– सारवां बीडीओ ने पंचायत सेवक व पंचायत सहायक संग की बैठक
संबंधित खबर
और खबरें