राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ इमरान

राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव हुए सम्मानित

By BALRAM | June 30, 2025 8:51 PM
an image

मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन सचिव डॉ इमरान अंसारी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान व सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें 29 जून 2025 को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित इंडो बाली लीडर्स समिट 2025 के दौरान प्रदान किया गया. कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित डॉ अंगूस इंद्र उदयाना, पद्मश्री डॉ आई. वायन डिबिया, एच एच, सदगुरु योगिराज डॉ मंगेशदा, डॉ. राम शंकर अग्रवाल शामिल थे. डॉ. इमरान अंसारी पिछले 12 वर्षों से राहत कॉलेज आफ एजुकेशन का सफल नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने संस्थान को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक संस्था के रूप में स्थापित किया है. बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया है. साथ ही नारायणपुर में डिग्री कॉलेज और जगदीशपुर में सीबीएसई आधारित इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए भी कार्यरत हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version