राष्ट्रपति के दौरे से पहले देवघर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रोटोकॉल के मुताबिक हो रही तैयारियां

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीसी ने सभी विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा और व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देश दिये हैं. इस दौरान प्रोटोकॉल के मुताबिक तैयारियां करने को कहा गया है.

By Rupali Das | June 5, 2025 11:02 AM
an image

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 10 जून को देवघर आ रही हैं. उनके देवघर आगमन को लेकर जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम में जुट गया है. इसी कड़ी में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने समाहरणालय में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

प्रोटोकॉल के मुताबिक पूरी हो तैयारियां

बैठक में डीसी नमन ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के अलावा रूटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया. डीसी ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित दो दिवसीय देवघर यात्रा के मद्देनजर उनके आवागमन वाले प्रस्तावित सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सड़क की मरम्मत भी सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने प्रोटोकॉल के मुताबिक समय पर सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन जगहों पर तैनात होंगे नोडल अधिकारी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर, सर्किट हाउस व एम्स स्थित कार्यक्रम स्थल सहित सभी प्रमुख जगहों पर नोडल अधिकारी की तैनाती के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आवागमन वाले मार्ग में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में डीसी-एसपी के अलावा नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, बाबा वैद्यनाथ मंदिर सह एसडीओ देवघर, एसडीओ मधुपुर, सिविल सर्जन, एयरपोर्ट व एम्स के वरीय अधिकारी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण-11), पूर्वी रेलवे आसनसोल, एनडीसी, डीटीओ, डीपीआरओ, एसडीपीओ देवघर, डीएसपी यातायात, डीइओ, डीएस्य, भूमि सुधार उप समाहर्ता मधुपुर, डीएमओ, जिला सूचना विज्ञान पद‌धिकारी, डीएसओ, अवर प्रमंडल पदाधिकारी बीएसएनएल देवधर, स्टेशन प्रबंधक, जसीडीह देवघर बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, अग्निशमन पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहित सभी विभागों के कार्यपालक रा अभियंता, जिला अभियंता जिला देन परिषद, एपीआरओ, डीएमएफटी की में टीम व संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में दो वाहनों की टक्कर, ओवरटेक के चक्कर में दुकान में घुसा ट्रेलर, बुजुर्ग महिला घायल

Jharkhand Liquor Scam: ACB ने कारोबारी विनय सिंह को फिर भेजा नोटिस, 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

World Environment Day: नौकरी छोड़ जंगल बचाओ अभियान से जुड़े जटलू, 11 सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहे काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version