चितरा: एस्कॉर्ट वाहन पर पथराव को लेकर 500-600 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सचिन रंजन ने बिंदापाथर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी
By SANJAY KUMAR RANA | July 9, 2025 7:50 PM
चितरा. चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित सोरेनपाड़ा बस्ती के समीप गत मंगलवार दोपहर को हाइवा से कोयला ढुलाई किये जाने के विरोध में ईसीएल सिक्योरिटी व सीआईएसएफ पर जानलेवा हमला किया गया था. इसको जामताड़ा जिला के बिंदापाथर थाना में 500-600 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सचिन रंजन ने बिंदापाथर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें 500-600 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सचिन रंजन ने लिखित बयान में जिक्र किया है कि कोयला लोड हाइवा को जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए भेजा जा रहा था. उक्त हाइवा का चितरा कोलियरी के सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ व बिंदापाथर थाना की पुलिस एस्कॉर्ट कर रही थी. इस दौरान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सोरेनपाड़ा के पास चांदनी चौक पर 500- 600 अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक एस्कॉर्ट वाहनों पर पथराव कर दिया, जिसमें एक सिक्योरिटी इंस्पेक्टर समेत कई जवान जख्मी हो गये. उक्त मामले में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना, जानलेवा हमला करना आदि आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रेलवे साइडिंग कोयला ढुलायी रही ठप:
हाइवा से कोयला ढुलाई के मामले में पुलिस प्रशासन से किया सहयोग का आग्रह
चितरा. हाइवा से कोयला ढुलाई मामले में एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि नये टेंडर ऑर्डर के अनुसार दमगढ़ा खदान से हाइवा द्वारा जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयला भेजा जाना है. कहा कि पूर्व छह चक्का डंपर कोयला ढुलाई की जा रही है, जिसकी क्षमता 9 से 11 टन है. पर हमलोगों को प्रतिदिन 5500 टन कोयला ट्रांसपोर्ट करना है. अब तक 5500 टन कोयला डिस्पैच नहीं कर पाये हैं. देश को कोयले की सख्त जरूरत है. थर्मल पावर में कोयले की कमी है. हमारा उत्तरदायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा कोयला ट्रांसपोर्ट कर पायें. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके नया क्रशर चालू किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि गिरजा, खून व दमगढ़ा खदान में सात लाख टन कोयला स्टॉक है. जगह-जगह आग लग रही है. भविष्य में आठ हजार टन कोयला ट्रांसपोर्ट नहीं करेंगे तो स्थिति भयावह होगी. साथ ही कहा कि इसकी शुरुआत गत मंगलवार से की गयी थी, लेकिन संप्रेषण के दौरान हमारे एस्कॉर्ट पार्टियों पर सैकड़ों की संख्या में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी जामताड़ा डीसी, एसपी व संबंधित थाना के थाना प्रभारियों से की गयी. कहा कि पुलिस प्रशासन सहयोग करे हमलोग हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्ट करने के लिए कटिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .