मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के छातापाथर गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह भाग संख्या 17 के जिप सदस्य प्रतिनिधि 84 वर्षीय इदरीस अंसारी का निधन हो गया. उनके निधन से देवघर तथा जामताड़ा जिले के विभिन्न गांवों में शौक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि, बुद्धि जीवी समेत ग्रामीणों का तांता लगा रहा. वे वरिष्ठ नेता के साथ समाजसेवी थे. लोगों ने कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी. इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन, तनवीर हसन, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, जिप सदस्य प्रतिनिधि मुकेश यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डुगु टुडू, मुखिया सुधीर मंडल, शबाना परवीन, मो. श्याम समेत पूर्व मुखिया, पंसस शामिल हुए और शौक संवेदना व्यक्त किया. साथ ही परिजनों ढांढस बंधाया. मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये.
संबंधित खबर
और खबरें