वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामत हुसैन रोड स्थित शिवलोक मैदान के समीप अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में खड़ी सात चार पहिया वाहनों के खिलाफ यातायात थाना की ओर से सख्त कार्रवाई करायी गयी है. यातायात थाना के एसआई मनोज रजक ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर इन वाहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो जुलाई को दर्ज इस प्राथमिकी में कार चालकों को आरोपी बनाया गया है. एसआई मनोज रजक पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में गश्ती और वाहन जांच अभियान चला रहे थे. उसी क्रम में दोपहर करीब 4:30 बजे शिवलोक मैदान के बाहर सड़क किनारे कुल सात वाहन अनाधिकृत रूप से खड़े पाये गये. ये वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और आम जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही थी. पुलिस ने तत्काल सभी सात वाहनों को जब्त कर नगर थाना में सुपुर्द कर दिया और उनके चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. आरोपियों में कन्हैया कुमार (इनोवा चालक), अनिल कुमार साह (अर्टिगा चालक), ललन कुमार सिंह व सुरेश यादव (स्कॉर्पियो चालक), राजेश यादव (ट्राइबर चालक), राज कापरी (बलेनो चालक) और सरोज कुमार यादव (डिजायर चालक) शामिल हैं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें