पालोजोरी. नशा मुक्त समाज बनाने के लिए एसएचजी की महिला समूह प्रयासरत है. इसके लिए समूह की महिलाओं ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर खागा में जागरुकता रैली निकाली और लोगों को नशा से दूर रहने को प्रेरित किया. इस अवसर पर महिलाओं ने लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी. साथ ही लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी. मौके पर पूर्व मुखिया गुपीन रजवार, उपमुखिया माधव मंडल, सिउली मंडल, गिरधारी मंडल, पार्वती टुडू, मीना राय, छबिता देवी, बरनाली देवी, संगीता देवी, मिरकू मुर्मू, संगीता देवी, सुषमा देवी, मुन्ना कापरी, परशुराम मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: एसएचजी की दीदी ने नशा मुक्ति के लिए निकाली जागरुकता रैली
संबंधित खबर
और खबरें