Home झारखण्ड देवघर शिव बारात में देवी-देवता राक्षस, भूत-पिशाच बनेंगे बराती

शिव बारात में देवी-देवता राक्षस, भूत-पिशाच बनेंगे बराती

0
शिव बारात में देवी-देवता राक्षस, भूत-पिशाच बनेंगे बराती

मधुपुर. शहर के कुशमाहा स्थित आरोग्यनाथ मंदिर परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी, जिसमें महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाने व शिव बारात निकाले जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिव मंदिर परिसर में साफ-सफाई व रंग-रोगन कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया. बताया कि इस वर्ष शिव बारात भव्य व आकर्षक ढंग से निकाली जायेगी. शिव बारात में देवी, देवता व भूत- पिशाच आदि झांकी में शामिल होेंगे. मौके पर सुमन कुमार झा, संजीत झा, सौरव झा, पवन राय, मनीष झा, आशीष झा, सुजीत दास, भोला प्रसाद यादव, शंकर झा, रितेश दास, प्रदीप यादव, राजेश यादव, जगन्नाथ दास आदि मौजूद थे. ————– महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित भगवान शिव शिव की बारात, देवी-देवता राक्षस, भूत-प्रेत व बैताल बने बराती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version