Deoghar News : बोल बम के जयकारों के बीच बाबा मंदिर में गूंज रहे आरती के दिव्य स्वर

बाबा बैद्यनाथ की नगरी इन दिनों सावन की भक्ति में पूरी तरह डूबी हुई है. श्रावणी मेले का रंग इस समय चरम पर है और बाबा दरबार में हर ओर सिर्फ आस्था, श्रद्धा और भक्ति का सैलाब नजर आ रहा है.

By Sanjeev Mishra | July 25, 2025 8:11 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी इन दिनों सावन की भक्ति में पूरी तरह डूबी हुई है. श्रावणी मेले का रंग इस समय चरम पर है और बाबा दरबार में हर ओर सिर्फ आस्था, श्रद्धा और भक्ति का सैलाब नजर आ रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक बोल बम के जयघोषों के बीच बाबा मंदिर परिसर आरती के ज्योत से जगमगा रहा है. जलार्पण के बाद कांवरिये पूरी श्रद्धा से बाबा बैद्यनाथ की आरती करते हैं. बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित बताते हैं कि आरती पूजा का अंतिम लेकिन सबसे महत्वपूर्ण अंग है. यह केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि आत्मा का भगवान के चरणों में पूर्ण समर्पण है. अग्नि की इस ज्योति के माध्यम से भक्त भाव प्रकट करता है कि जैसे एक दिन यह शरीर अग्नि में विलीन होगा, वैसे ही वह आज भगवान में अपने अस्तित्व का समर्पण कर रहा है.

2.19 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version